राजस्थान के कालोटा ग्राम पंचायत में श्री हीरामल जी महाराज के मंदिर में 23 से 29 अप्रैल तक वार्षिक भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्रामवासी एवं आस-पास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और धर्म, संस्कार एवं समाज सेवा के संदेशों को ग्रहण किया। साथ ही जागरण, नौकुंडीय यज्ञ और घोड़ियों-ऊँटों के नृत्य से समृद्ध यह उत्सव एक धार्मिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव के रूप में सजा।
उधपुरवाटी तहसील के किशोरपुरा ग्राम पंचायत में भामाशाह सुमेर जी सैनी की पहल से पेड़ वितरण मुहिम चल रही है। इस मुहिम के तहत सात विभिन्न किस्मों के हजारों पेड़ निशुल्क वितरण किए जा रहे हैं ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और हराभरा बनाया जा सके। सुमेर जी का उद्देश्य आठ गांवों में हरियाली बढ़ाकर वातावरण को शुद्ध करना और स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।