झुंझुनू: मुंडिया भाटा-कालोटा सड़क की दयनीय स्थिति, 15 वर्षों से जनता परेशान
झुंझुनू: मुंडिया भाटा-कालोटा सड़क की दयनीय स्थिति, 15 वर्षों से जनता परेशान

राजस्थान के झुंझुनू जिले की खेतड़ी तहसील में मुंडिया भाटा से कालोटा तक की सड़क पिछले 15 वर्षों से जर्जर स्थिति में है। लगभग 6-7 किलोमीटर की इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और जलभराव की समस्या है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई विधायक बदल गए, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।