शहीद दीप सिंह जी निर्वाण की मूर्ति का अनावरण: परिजनों ने रखी स्कूल के नामकरण की मांग

शहीद दीप सिंह जी निर्वाण की मूर्ति का अनावरण: परिजनों ने रखी स्कूल के नामकरण की मांग

शहीद की स्मृति में भव्य कार्यक्रम

राजस्थान के जसरापुर में आयोजित एक भावपूर्ण समारोह में शहीद दीप सिंह जी निर्वाण की मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन प्रेम सिंह बाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रधान मनीषा गुर्जर, बसपा के पूर्व प्रत्याशी मनोज घूमरिया, करनी सेना के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र फौजी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

शहीद परिवार की मांगें

कार्यक्रम में शहीद परिवार की ओर से तीन प्रमुख मांगें रखी गईं:

  • शहीद दीप सिंह जी के पुराने विद्यालय का उनके नाम पर नामकरण
  • मुख्य सड़क से शहीद स्मारक तक 2 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण
  • शहीद के परिवार तक पहुंचने वाले 300 मीटर मार्ग का निर्माण

शहीद को श्रद्धांजलि

वक्ताओं ने शहीद दीप सिंह जी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए।


Read more articles in सरकारी योजनाएं और नीतियां Category or in Aug 2025 Month